एनडीआरएफ और नौसेना बनी नारायण, महालक्ष्मी से बचाए 1050 लोग

एनडीआरएफ और नौसेना बनी नारायण, महालक्ष्मी से बचाए 1050 लोग

एनडीआरएफ और नौसेना बनी नारायण, महालक्ष्मी से बचाए 1050 लोग

करीब 11 घंटे की मशक्कत के बाद बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस से निकाले गए लोग। 
मुंबई। 
बीते दिन एनडीआरएफ और नौसेना के संयुक्त अभियान ने बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस से 1050 यात्रियों की जिंदगी बचा ली ।ट्रेन मुंबई के कोल्हापुर जा रही थी । बाढ़ की आशंका और तेज़ बारिश के कारण उसे मुंबई से 65 किलोमीटर दूर बदलापुर के करीब रोक दिया गया था। बताया जा रहा है की ये बाढ़ उल्हास नदी के उफान से आई थी। 

एनडीआरएफ के डीजी एस एन प्रधान के मुताबिक सर्वप्रथम गर्भवती महिलाओ को और बच्चों को निकाला गया, फिर बुजुर्गों और पुरोषों को बचाया गया। 

वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि, "एनडीआरएफ ने अपने शानदार प्रयासों से बाढ़ में फंसी ट्रेन में से सभी 1050 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। यह पूरा ऑपरेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की देखरेख में हो रहा था। उनके प्रबंधन के चलते इतने लोगों की जानें बच गईं।"

2 Responses to "एनडीआरएफ और नौसेना बनी नारायण, महालक्ष्मी से बचाए 1050 लोग"

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel