यूनिसेफ (यूनाइटेड नेशन्स इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स इमरजेंसी फण्ड) अधिकारी माइकल स्टीवेन जुमा ने दिया व्याख्यान
भोपाल।
शुक्रवार को माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में "बाल शिक्षा एवं सुरक्षा" विषय पर व्याख्यान हुआ। इस अवसर पर मध्य प्रदेश यूनिसेफ मुख्य अधिकारी जुमा और भोपाल यूनिसेफ कॉर्डिनेटर अनिल गुलाटी उपस्थित रहे।
जुमा ने कहा कि निरंतर विकास के लिए बाल सुरक्षा और उनका ध्यान रखना बहुत जरूर है । उन्होंने भविष्य के पत्रकारों से अनुरोध किया कि जब भी वे बाल यौन अपराध पे लिखें ,तो वे पीड़ित व अपराधी का वास्तविक नाम एवं चित्र न दें ।
उन्होंने भारतीय न होते हुए भी "बाल विवाह रोकिये" नारा देकर बच्चो को उत्साहित कर दिया । इस नारे का मतलब उनके लिए कितना मायने रखता है, यह उन्होंने अंत में बच्चो द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर देते समय साबित कर दिया।
0 Response to "बाल विवाह रोकिये : जुमा"
Post a Comment